Bhai Dooj 2024 wishes in hindi- भाई दूज के अवसर पर बधाई और शुभकामना संदेश
Bhai Dooj wishes in hindi: आज का दिन भाई दूज के नाम से जाना जाता है। इसे यम द्वितीया के नाम से भी जाना गया है। इस त्योहार को बहन और भाई के स्नेह के रूप में माना गया है। इस दिन बहन अपने भाई की लंबी उम्र की प्राथना करती है और उसको तिलक लगाती है। भाई दूज के त्योहार से भाई-बहन के बीच अटूट रिश्ता स्थापित होता है। देखा जाए तो ये कुछ-कुछ रक्षाबंधन की याद भी दिलाता है। वो बात अलग है की भाई दूज एक अलग त्योहार है।
भाई दूज के दिन बहन द्वारा भाई की लंबी उम्र की कामना की जाती है, ठीक ऐसे ही भाई द्वारा बहन को मान सम्मान की रक्षा का वचन दिया जाता है। भाई दूज कापर्व गोवर्धन पूजा के बाद आता है। इस दिन गणेश जी, यम, चित्रगुप्त और यमदूत पूजे जाते हैं। कुछ जगह पर कलम-दवात को भी पूजा जाता है। भाई दूज पर बड़ी-बुजुर्ग महिलाओं द्वारा पारंपरिक कथाएं सुनाई जाती हैं।
Bhai Dooj ki kahani भाई दूज की पौराणिक कथा
पौराणिक कथाओं के अनुसार लंबे अरसे बाद इसी दिन भगवान यम अपनी बहन यमी से मिलने गए। ये देख यम की बहन यमी की खुशी का ठिकाना ना रहा। यमी ने अपने भाई यम को माला पहना कर आरती करी। सिंदूर का तिलक, भाई यम को लगाया। यमी द्वारा यम को एक शानदार दावत दी गई। दिन भर इसी तरह यम ने बहन के साथ खुशियों वाला समय बिताया। यम इतने खुश हुए की उन्होंने घोषणा कर दी की, साल के इस दिन जब कोई भाई अपनी बहन से मिलेगा तो उसको सुख-समृद्धि और लंबी उम्र प्राप्त होगी।
Best Bhai Dooj wishes in hindi
यहाँ पर कुछ शुभकामना संदेशों हैं, जिन्हें आप एक-दूसरे के साथ शेयर कर सकते हैं:-
- खुशनशीब हैं वो बहनें..
जिनके सिर पर भाई का हाथ है,
लड़ना-झगड़ना और प्यार से मनाना..
कितना प्यारा ये साथ है,
नज़र ना लगे इस जोड़ी को..
ईश्वर से फरयाद है।
हैप्पी भाई दूज - भाई-बहन का रिश्ता है बेहद प्यारा,
बना रहे ये बंधन और
हमेशा बने रहें एक दूजे का सहारा
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं। - बहन भाई को तिलक लगाए,
भाई का तोहफा देख बहन मंद-मंद मुस्काए,
भाई-बहन का ये रिश्ता रहे सदा महफूज,
मेरी तरफ से आपको Happy Bhai Dooj - खुशियों के हैं पल आए..
हवाओं में भाई-बहन का प्यार घुल गया,
इंतजार हुआ ख़तम..
परिवार को सारा संसार मिल गया।
हैप्पी भाई दूज - भाई-बहन के रिश्ते में,
प्रेम, स्नेह, अपनत्व और विश्वास समाया है।
आज फिर एक साल बाद,
भाई दूज का त्योहार आया है।
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं - प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ,
जो दुआ मांगो, उससे तुम पाओ,
भाईदूज का त्योहार है, भैयाजी जल्दी आओ,
अपनी प्यारी बहना से तिलक लार्वाओ.
— हैप्पी भाईदूज —